Hipi App पर Followers कैसे बढ़ाएँ? 2025 पूरी जानकारी | How To Increase Followers On Hipi App 2025

0

Hipi App पर Followers कैसे बढ़ाएँ? :- क्या आप Hipi App पर creator हैं और आप Hipi App में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं?  और Hioi App पर फॉलोवर्स बढ़ाकर Paise Kamana चाहते हैं या अपनी Fain Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Hipi App पर Followers कैसे बढ़ाएँ? से संबंधित पूरी जानकारी बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा कंपलीट जरुर पढ़ें ताकि आप हर एक स्टेप आसानी से समझ सकें।

तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि hipi ऐप में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?


Hipi App में Followers कैसे बढ़ाएँ? (2025) | How To Increase Followers On Hipi App In Hindi 2025


Hipi App में Followers कैसे बढ़ाएँ?

दोस्तों Hipi App में फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत आसान होता है। इस आर्टीकल में हम आपको सभी आसान तरीकों के बारे में बताएँगे।

Hipi App में Followers बढ़ाने के लिए आप निम्न स्टेप Follow करें-

  1. Quality Content
  2. Select A Niche/Category
  3. Follow and Follow Back
  4. Facebook से
  5. Instagram से
  6. YouTube से
  7. Talegram से
  8. Whatsapp से

आइए अब इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं-


#1. Quality Content :


Hipi App में Followers बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा और कारगर तरीका यही है कि अपनी Video को अच्छी क्वालिटी में और दिलचस्पी बनाएँ।

जब आपकी Video लोगों को पसंद आएगी तथा उनका Intertainment होगा तो वे लोग आपकी को तो लाइक करेंगे ही और साथ ही आपको Follow भी करेंगे।

अभी के समय में Hipi App पर कम लोग हैं जिसकी वजह से यहाँ Competition भी नही है या कम है। तो आप इस चीज का फायदा उठा सकते हैं।

क्योंकि आपने देखा होगा कि Hipi App पर Other सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जैसे कम वीडियो  देखने को मिलते हैं सिर्फ एक ही तरह की या वायरल वीडियो ही देखने को मिलती है।

हमारे कहने का मतलब ये है कि लोग यहाँ पर Intertainment करने और Hipi App पर Paise Kamane आते हैं यहां पर Creator बहुत कम है।

तो ऐसे में अगर आप अपनी वीडियो को अच्छी Quality में और अच्छी Editing तथा अच्छी Engagement/इंगेजमेंट के साथ अपलोड करते हैं तो आपको Definatily फॉलोइंग मिलेगी।


#2. Select A Niche/Category :


अगर आप सच में Hipi App में Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसे Niche या कैटेगिरी में काम करना चाहिए जिस चीज में आपको रुचि है और उसे करने में और दैखने में मज़ा आता हो आपको वही कैटैगिरी Select करना है।

जैसे कि Comedy, Intertainment, Edgucation, Video graphy, Photography, Vlogging, Cooking, Etc.

जब आप किसी भी एक Category में वीडियो बनाएंगे और उसे अच्छे तरीके से अच्छी एडिटिंग के साथ और स्टाइल के साथ बनाएंगे तो लोग आपकी वीडियो को पसंद भी करेंगे तथा इसी तरह की और वीडियो देखने के लिए आपको Follow भी करेंगे। जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ती जाएगी।


#3. Follow and Follow Back :


Hipi App में Followers बढ़ाने का तीसरा तरीका है Follow and Follow Back का तरीका।

इसमें ऐसा होता है कि आप किसी दूसरे Hipi Creator को फॉलो करते हैं तथा उनके फॉलोअर्स को फॉलो करते हैं तो आपको वे भी रिटर्न में फॉलो करेंगे।

आपको Hipi क्रिएटर को रोजाना ज्यादा ज्यादा 50 क्रिएटर को फॉलो करना है जिसके रिटर्न में आपको लगभग 10 से 15 या 20 तक रिटर्न में Followers मिल सकते हैं।

तो आप फॉलो एंड फॉलो बैक करके भी Hipi App में काफी ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

एवं बाद में अपने द्वारा किए गए फॉलोइंग को अनफॉलो भी कर सकते हैं यानी कि जिनको अपने फॉलो किया है उन्हें बाद में अनफॉलो भी कर सकते हैं कोई दिक्कत नहीं। लेकिन एक साथ अनफॉलो ना करना धीरे-धीरे करके अनफॉलो करना।

तो आपको ज्यादा से ज्यादा 40 या 50 लोगों को फॉलो करना है क्योंकि अगर आप इससे ज्यादा लोगों को फॉलो करेंगे तो Hipi App आपको एक स्पैम user या Robot समझेगा और आपकी आईडी भी ब्लॉक कर सकते हैं।

इसलिए आपको ज्यादा लोगों को फॉलो नहीं करना है। रोजाना ज्यादा से ज्यादा 50 तक फॉलो कर सकते हैं और कोशिश करना की 30 से 40 में ही काम चलाना अगर आपको Hipi App की ID को सुरक्षित रखना है।

आपको यह कोशिश करना है कि जिस भी कैटेगरी में आप वीडियो बनाते हो उसी केटेगरी के वीडियो क्रिएटर के फॉलोअर्स को फॉलो करें ताकि उनको भी आपकी वीडियो देखने में रुचि हो और इसके बदले में आपको फॉलो भी करें। 

तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने Category के हिसाब से फॉलोअर्स को ढूंढें और उनको फॉलो करें।


#4. Facebook से Hipi App में Followers बढ़ाएँ :


अगर आपके Facebook Acount या Facebook Page में अच्छे खासे दोस्त या फॉलोअर्स हैं तो वहां से भी आप अपने Hipi acount में फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

आपको अपनी Facebook Acount में अपने hipi ऐप के बारे में अपने दोस्तों को बताना कि मेरा एक हिपी ऐप में अकाउंट है और वहां पर भी मैं इस तरह की वीडियो बनाता हूं तो आप मेरे को वहां पर भी फॉलो कर सकते हैं।

अपने दोस्तों को यह भी बताना है कि आप Hipi App में Video देखकर और वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। और इसी के साथ-साथ अपनी Hipi app की User ID को भी वहां पर बता देना कि मेरी यूजर आईडी का नाम ये है और आप मुझे भी hipi ऐप में फॉलो कर सकते हैं।

  • अगर आप ये जानना चाहते हैं कि Hipi App से Paise Kaise कमाते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं - Hipi App से Paise कैसे कमाएँ?

#5. Instagram से Hipi App में फॉलोअर्स बढ़ाएँ :


अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर भी अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को भी hipi ऐप के बारे में बता सकते हैं और वहां से अपने फॉलोइंग की रिक्वेस्ट कर सकते हैं

जैसे कि ऊपर फेसबुक से फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताया है, ठीक उसी को यहां पर भी अप्लाई कर सकते हैं।


#6. YouTube से Hipi App par Followers बढ़ाएँ :


अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर्स हैं तो आप उन सब्सक्राइबर्स को अपने hipi ऐप के अकाउंट में भी ला सकते हैं।

बस आपको अपने hip ऐप के अकाउंट के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करना है।

और वहां पर बताना है कि दोस्तों मेरा एक hipi ऐप पर भी अकाउंट है और वहां पर भी आप मेरे को फॉलो कर सकते हैं। तो इस तरह से आप यूट्यूब से भी अपने hipi ऐप पर काफी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।


#7. Telegram से भी Hipi ऐप पर Followers बढ़ाएँ :


इसी तरह अगर आपके पास टेलीग्राम का चैनल या ग्रुप है तो वहां पर भी आप अपने Hipi App के बारे में बता सकते हैं। और वहां पर अपने सभी फॉलोअर्स या ग्रुप के दोस्तों को बता सकते हैं कि मेरे को आप hipi ऐप पर भी फॉलो कर सकते हैं मैं यहां पर इस तरह का कंटेंट अपलोड करता हूं। यह भी बहुत अच्छा तरीका है।


#8. Whatsapp से Hipi App पर Followers बढ़ाएँ :


अगर दोस्तों आपके पास Whatsapp में अच्छे खासे दोस्त हैं या अगर आपके पास कोई Whatsapp Grup है जिसमें अच्छे खासे मेंबर्स हैं तो वहां पर भी आप अपने Hipi App के बारे में बता सकते हैं।

और यह भी बोल सकते हैं कि दोस्तों मैं Hipi ऐप में वीडियो बनाता हूं और आपको पसंद आए तो हमारे वीडियो को लाइक करिएगा और हमें Hipi App में फॉलो भी जरूर करिएगा। एक ये भी एक अच्छा तरीका है।

अगर आपके पास व्हाट्सएप में अच्छे दोस्त यार हैं और फॉलोअर्स हैं तो इसको भी आप ट्राई कर सकते हैं।

Whatsapp के दोस्तों द्वारा Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप के सभी दोस्तों को यह बताना होगा कि आपको मैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म बताता हूं जहां से आप सिर्फ वीडियो देखकर पैसा कमा सकते हैं।

और यह बात हकीकत भी है कि Hipi App पर Video देखकर Paise भी कमाए जा सकते हैं। तो आप इसके बारे में अपने दोस्तों को बता सकते हैं और अगर वे चाहते हैं कि हां बताओ ऐसा कौन सा ऐप है जो आप Hipi App के बारे में बता सकते हैं।

और साथ ये भी बताना कि दोस्तों मेरा भी hipi ऐप में अकाउंट है मैं भी वीडियो बनाता हूं तो आप मेरे को फॉलो भी कर सकते हैं। इसके लिए आप उनको अपने अकाउंट का लिंक शेयर कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों यह तरीका उतना अच्छा काम नहीं करता, लेकिन हां कुछ हद तक आपको हेल्प जरुर कर सकता है Hipi App में Followers बढ़ाने के लिए। तो चलिए बढ़ाते हैं अगले टिप्स पर।


Hipi App पर ज्यादा Followers कैसे बढ़ाएँ?


तो दोस्तों अगर आपको अपने Hipi App पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना है तो इसका सबसे बेस्ट तरीका एक ही है कि आपको अपने कंटेंट को बेहतर से बेहतर बनाना है और अच्छी क्वालिटी में बनाना है।

तथा दूसरा तरीका है कि आपको किसी एक ही Topic पर एक ही कैटेगरी पर Video बनानी है जिससे कि आपको उसी केटेगरी से रिलेटेड आपके फॉलोवर्स मिलेंगे तथा बहुत ही जल्दी मिलेंगे। तो हिपी ऐप पर सबसे ज्यादा और अच्छे फॉलोअर्स बढ़ाने के का एक यही Best तरीका है जहां से ज्यादा Followers बढ़ने की संभावना है।


अंतिम शब्द :


तो ये थे कुछ ऐसे तरीके जिनका Use करके आप अपने Hipi App पर Followers बढ़ा सकते हैं। और इनमें से आपको सबसे ज्यादा अच्छा तरीका कौन सा लगा है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएँ।

और अगर आप मेरा रिकमेंडेशन पूछेंगे तो मेरा फेवरेट है पहले और दूसरे नंबर वाला क्योंकि यह दोनों तरीके बहुत ही बेस्ट है जो हर किसी को आगे तक ले जा सकते हैं।

तो उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और आप हमें कमेंट में बताएं कि क्या आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला?

तो चलिए फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए नमस्कार। Blog को यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद


जानें -   Vidmate Cash App से Paise कैसे कमाएँ?


FAQ Related To Hipi App पर Followers Kaise बढ़ाएँ

यहां पर उन प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे हैं जो Hipi app पर फॉलोवर्स बढ़ने से संबंधित है

‌Q. हिप्पी ऐप पर कितने फॉलोवर्स होने चाहिए पैसा कमाने के लिए?

A. Hipi App पर Paise कमाने के लिए आपको 2500 फॉलोअर्स होने चाहिए तथा आपकी सभी वीडियो को मिलाकर एक लाख व्यूज होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Accept
Accept !