नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टीकल में हम जानेंगे कि Blogger Par Website Kaise Banayen In Hindi. तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि blogger par Website banana बहुत आसान प्रक्रिया है। अगर आप एक बिगिनर हैं और ब्लागिंग की दुनिया में आना चाहते हैं तो ब्लॉगर प्लेटफार्म आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।
Blogger Par Website Kaise बनाएँ? In Hindi 2024 / How to Create a Website In Blogger in hindi 2024
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Blogger पर Website कैसे बनाएं इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएँगे।
ताकि आपको Blogger पर वेबसाइट बनाने पर कोई दिक्कत ना हो और आप आसानी से अपनी खुद की Website बनाकर Internet पर Live हो सके। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किया शुरू करते हैं।
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने से पहले मैं आपको ब्लॉगर क्या है इसके बारे में थोड़ा सा जानकारी दे देता हूं।
अगर आप ब्लॉगर पर डायरेक्ट वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के बीच में जाकर देख सकते हैं स्टेप बाय स्टेप गाइड बताई गई है।
Blogger क्या है? / What is Blogger in hindi?
दोस्त मैं आपको बता दूं कि blogger एक free blogging plateform है जो google द्वारा प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने विचारों, अनुभवों तथा जानकारियों को अन्य लोगों तक Blog के रूप में पहुंचा सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से।
ब्लॉगर की विशेषताएं / Features of Blogger:
- निःशुल्क: ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जिसके लिए किसी यूज़र को एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ता।
- आसान उपयोग: ब्लॉगर प्लेटफार्म को प्रयोग करना बहुत आसान है इसके लिए अधिक तकनीकी जानकारी होने की जरूरत नहीं है।
- अनुकूलन: इस प्लेटफार्म में आप अपने ब्लॉग को अपने अनुसार डिजाइन कर सकते हैं जैसे की थीम, कलर, फौंट्स आदि।
- एकीकरण: blogger गूगल के अन्य Plateform के साथ एकीकृत (Integrated) है जैसे की Google Adsense, google analytics, google search console.
- SEO (search engine optimization): ब्लॉगर SEO ऑप्टिमाइज है जिससे कि आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट में आने में मदद करता है, जिससे आपके ब्लॉग में अधिक लोग आ सकते हैं।
Blogger पर Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए बस आपको 4 से 5 चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि निम्नलिखित है_
- एक मोबाइल या लैपटॉप
- परफेक्ट इंटरनेट कनेक्शन
- एक कस्टम डोमेन (ऑप्शनल)
- एक परफेक्ट Niche जिस पर आप आर्टिकल लिखेंगे
- परफेक्ट स्किल
Blogger पर Website Kaise बनाएँ? / How to Create a Website in Blogger Step By Step
ब्लॉगर पर Website बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
#Step 1. अपनी एक Gmail ID बनाएँ:
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए, जिसको आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं। Gmail ID बनाने के लिए आप अपने जीमेल एप्लीकेशन या फिर गूगल क्रोम ब्राउजर पर Gmail.com पर जाएं वहां पर आप अपनी एक नई जीमेल आईडी क्रिएट कर सकते हैं।
Step 2. ब्लॉगर पर Acount बनाएं:
जीमेल आईडी बना लेने के बाद आपको blogger में एक acount बनाना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर या लैपटॉप पर google क्रोम ब्राउज़र को open कर लेना है। अब वहां पर आपको सर्च करना है blogger.
इसके बाद आपके सामने blogger.com की ऑफिशल वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है। अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा जैसे नीचे इमेज में दिया है।
इसके बाद आपको बीच में एक ऑप्शन दिखाई देगा अपना ब्लॉग बनाएं आपको उस पर एक बार क्लिक कर देना है।
जब आप अपना ब्लॉग बनाएँ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा जहां पर आपकी सभी ईमेल आईडी दिखाई देगी जितनी आपके Mobile में बनी होगी आपको इनमें से किसी एक Email ID को सेलेक्ट कर लेना है जिस भी ईमेल आईडी से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आपने जो भी अभी नई email id बनाई है, उसको सेलेक्ट कर लें।
इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया इंटरफेस आएगा और यहां पर आपसे अपनी email id का pasward डालने को कहेगा तो आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड डाल देना है फिर इसके बाद आपको आगे बढ़ें पर क्लिक कर देना है।
जब आप आगे बढ़े पर क्लिक कर देंगे तो इसके बाद आपके सामने आपकी वेबसाइट बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। जहां पर Choose a name for your blog लिखा होगा तो यहां पर अपनी वेबसाइट का नाम डालेंगे जो भी नाम आप अपनी वेबसाइट के लिए देना चाहते हैं।
जब आप अपने ब्लॉक का नाम डाल देंगे तो उसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक और नया इंटरफेस आएगा जहां पर लिखा होगा Choose a URL for your blog तो यहां पर आपको अपने ब्लॉग का Address (URL) डालना होगा।
URL एक ऐसा address होता है जो हर ब्लॉग का अलग-अलग होता है तो आपको अपना यूआरएल भी यूनिक choose करना है। अगर आपको यूआरएल बनाने में रेड कलर का Error आए तो आपको अपने यूआरएल में कुछ और चेंज करना है जब तक रेड कलर का Error आना बंद न हो जाए।
फिर इसके बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद एक बार फिर से आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जहां पर आपको Display Name देना होता है। यह एक प्रकार से blog के लेखक का नाम होता है जो artical के सबसे ऊपर टॉप में लिखा दिखाई देता है।
तो यहां पर आप चाहे तो अपना नाम लिख सकते हैं या अपने ब्लॉग का ही नाम डाल सकते हैं। इसके बाद आपको फाइनली फिनिश के बटन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप फिनिश के बटन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद कुछ देर prosses होगी और इसके बाद फाइनली आपकी website बनाकर तैयार हो जाएगी।
और आपके सामने एक Yellow कलर में एक पेज दिखेगा जहां पर कुछ डिटेल लिखी होगी, आप चाहे तो इसको पढ़ सकते हैं या फिर इसे क्रॉस के बटन पर क्लिक करके हटा सकत हैं।
तो जब आपकी Blogger पर website बनकर तैयार हो जाती है तो आपका Dashbord कुछ इस तरह से दिखाई देता है जैसा कि आप नीचे फोटो पर देख सकते हैं।
Blogger पर पहला Blog Post (आर्टिकल) कैसे लिखें?
Blogger पर पहला blog post लिखने के लिए आपको अपने ब्लॉगर अकाउंट में login करना है इसके बाद आपके सामने आपका ब्लॉगर का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जैसा कि ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
डैशबोर्ड में आने के बाद आपको सबसे ऊपर की साइड में बाईं ओर तीन लाइन दिखाई देंगी, तो आपको उन तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे तो यहां पर सबसे पहले नंबर पर आपको 'पोस्ट' का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको 'पोस्ट' के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आर्टिकल लिखने के लिए एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जैसे कि आप नीचे फोटो पर देख सकते हैं कुछ इसी तरीके से आपके सामने ओपन होगा।
इस पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की सबसे ऊपर है टाइटल यहां पर आप blog post का टाइटल लिख सकते हैं। और नीचे की साइड में आपको पोस्ट की जगह दिखाई देगी जहां पर अपने blog का कंटेंट डालेंगे। जैसे कि टेस्ट कंटेंट, वीडियो कंटेंट, इमेज कंटेंट आदि।
इसके अलावा और भी कई सारे ऑप्शन होते हैं जैसे की सेटिंग, फॉन्ट की साइज चेंज करना, लिंक लगाना इत्यादि सभी ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें आपको एक-एक करके धीरे-धीरे सीखना होगा।